पाप का घडा जब भर जाता है
भगवान का सामना करना पड़ जाता है

जुल्म बहुत करें हैं धरती पर
अब देना पड़ रहा है भारी कर

अब तो ठहर जाओ
अब तो रुक जाओ

बस करो परवानों
सहज जाओ दिवानो

लालसा की कोई सीमा नहीं
महतवकाषा की कोई कमी नहीं

कहां जाना है
कहां जाओगे
क्या चाहते हो
क्या पाओगे
जो पाया है सब खो दोगे

जब यह धरती नहीं
तो हम नहीं
संभल जाओ ठहर जाओ
एक नयी लहर ले आओ

यह गीत बहुत पुराना है
पर नया कुछ कर दिखाना है

अब तो ठहर जाओ
अब तो रुक जाओ

बस करो परवानों
सहज जाओ दिवानो

Comments

Popular posts from this blog

CONTRIBUTION OF A HOUSEWIFE TO SOCIETY

STARS CAN'T SHINE WITHOUT DARKNESS

The Life and Death of a Family and Nation